Arvind Kejriwal की तबियत बिगड़ी, करवाया जाएगा Corona Test | Delhi CM | Coronavirus | वनइंडिया हिंदी

2020-06-08 801

The danger of corona in the country is becoming increasingly severe. Corona figures are increasing with each new day. At the same time, big news is coming from Delhi. The health of Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has deteriorated. CM Kejriwal has complained of mild fever and sore throat since Sunday. Now their corona test will be done.

देश में कोरोना का खतरा लगातार विकराल होता जा रहा है. हर नए दिन के साथ कोरोना के आंकड़े खौफ बढ़ा रहे हैं. वहीं अब बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई है. सीएम केजरीवाल को रविवार से ही हल्का बुखार और गले में खराश की शिकायत है. अब उनका कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा.

#ArvindKejriwal #CoronaTest #oneindiahindi